In This Article Information for matdar yadi gujarat pdf, matdar yadi 2020 gujarat pdf download, gram panchayat matdar yadi 2022 gujarat, voter list with photo 2021 gram panchayat matdar yadi gujarat, matdar yadi name search. મતદાર યાદી માં નામ કેવી રીતે જોવું ગુજરાત ની મતદાર યાદી ડાઉનલોડ મતદાર યાદી ડાઉનલોડ કરો. ગુજરાત ગ્રામ પંચાયત ચૂંટણી મતદાર યાદી.
Gujarat Gram Panchayat Voter List Download कैंसे करें?
दोस्तों जैंसा कि आप सभी को पता होगा कि चुनाव आयोग समय समय पर Voter list को update करता है. इसमें नए Voter id card के लिए आवेदन किये गए नए voters की list को भी update किया जाता है. भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए बहुत सारी सेवायें ऑनलाइन कर दी हैं.
Voter list भी online check करी जा सकती है. हमने यहाँ पर gujarat gram panchayat voter list download करने की प्रक्रिया विस्तार से बताया है. साथ ही हमने यहाँ पर Other state की भी state wise voter list download करने की link भी उपलब्ध कराया है.
हम यहाँ Voter list download करने की प्रक्रिया तो बताएँगे ही जिससे आप gujarat state के अपने मतदाता क्षेत्र / बूथ की voter list pdf download करके अपना नाम ढूंढ सकते हैं. साथ ही आपको Online ही सिर्फ अपना नाम voter list में search करने की प्रक्रिया बताएँगे एवं भारत के अन्य राज्य की voter list download करने की भी official website की links उपलब्ध करायेंगे.
हम यहाँ पर बताई गयी सारी Process भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से करेंगे जो कि पूरी तरह से सुरक्षित है.
Gujarat Gram Panchayat Voter List Download कैंसे करें?
दोस्तों हम यहाँ पर जो तरीका जानेगे Voter list download करने का उसकी मदद से आप अपने Election Area / Booth की voter list PDF download कर पायेंगे. इस PDF में आप अपना नाम भी ढूंढ सकते हैं जिसमें आपको अपना Epic number / voter id number भी देख सकते हैं.
Voter List PDF Download करने के लिए Steps :
1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के Browser में https://ceo.gujarat.gov.in/ लिंक open करें.
2. इसके बाद नीचे की तरफ Scroll करें. यहाँ Other Links के section में आपको ‘Electoral Rolls – 2022’ लिंक में click करना है.
3. अब जो Page खुलेगा उसमें आपको पहले अपना ‘District’ (जिला) select करना है इसके बाद ‘Assembly’ (विधानसभा) select करना है.
4. इसके बाद Captcha वाले field में आपको image में दिए हुए अक्षर उसके side में दिए हुए box में fill करना है.
5. इतना करने के बाद आपके सामने आपकी विधानसभा के सारे Polling station और polling area की list आ जाएगी.
6. आपका जो भी Polling station और polling area है उसके सामने दी हुई ‘Show’ link में click करें.
7. अब आपके सामने वहां की Voter list की pdf खुल जायेगी जिसे आप ऊपर दायें तरफ दी हुई download button में click करके download कर सकते हैं एवं उसमें अपना नाम ढूंढ सकते हैं.
Gujarat Gram Panchayat List में अपना Name कैंसे Check करें?
यहाँ पर हम Gujarat gram panchayat voter list में अपना नाम online check करने की प्रक्रिया step by step जानेंगे. आप इस Process को अपने मोबाइल फ़ोन अथवा कंप्यूटर में कर सकते हैं.
Gujarat Gram Panchayat List में अपना Name Check करने के लिए Steps :
1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के Browser में https://electoralsearch.in/ लिंक open करें.
2. अब आपको Voter list में अपना name check करने के लिए यहाँ पर 2 tabs मिलेंगे अर्थात आप 2 तरीकों से यहाँ पर अपना नाम voter list में check कर सकते हैं.
a. विवरण द्वारा खोज / Search by Details
b. पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज / Search by Epic No.
हम यहाँ पर दोनों तरीकों के बारे में बारी बारी से जानेंगे.
a. विवरण द्वारा खोज / Search by Details
1) यहाँ पर आपको अपनी कुछ सामान्य सी जानकारियां भरना है नाम, पिता का नाम, लिंग, उम्र / जन्मतिथि, राज्य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
2) अपनी सारी जानकारी सही सही भर लेने के बाद नीचे दायीं तरफ दी हुई Image में लिखे हुए अक्षर ‘Captcha Text’ वाले box में भरना है.
3) इसके बाद ‘Search’ button में click करें.
4) Search button में click करते ही आपको search किये गए voter की short detail दिख जायेगी. वहां पर दी हुई ‘View Details’ button में click करके आप search किये गए voter की सारी detail देख सकते हैं.
b. पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज / Search by Epic No.
1) यहाँ पर आपको अपना मतदाता पहचान पत्र क्र. / Epic No. भरना है.
2) इसके बाद अपना राज्य / State select करना है.
3) इसके बाद नीचे दिए हुए Code section में दी हुई image में लिखे हुए अक्षर को captcha text वाले box में fill करना है.
4) इसके बाद Search button में click करना है.
5) यहाँ पर भी Search button में click करते ही आपको search किये गए voter की short detail दिख जायेगी. वहां पर दी हुई ‘View Details’ button में click करके आप search किये गए voter की सारी detail देख सकते हैं.
All India State Wise Voter List Download
State wise voter list download करने के भी 2 option हैं.
1) State Wise Link की मदद से
यदि आप गुजरात के अलावा किसी अन्य राज्य से हैं तो भी आप Voter list online download कर सकते हैं. सभी State के लिए अलग अलग websites हैं. हमने यहाँ पर सारे states की state wise link uplabdh कराया है. आप जिस भी state के हैं उसके सामने दी हुई लिंक में click करके अपने state की website में जा सकते हैं और वहां से voter list download कर सकते हैं अथवा voter list में name check कर सकते हैं.
State Name / राज्यों के नाम | Official Website / आधिकारिक वेबसाइट |
आंध्र प्रदेश | Click Here |
राजस्थान | Click Here |
उड़ीसा | Click Here |
सिक्किम | Click Here |
अरुणाचल प्रदेश | Click Here |
पंजाब | Click Here |
आसाम | Click Here |
तेलंगाना | Click Here |
बिहार | Click Here |
उत्तराखंड | Click Here |
छत्तीसगढ़ | Click Here |
वेस्ट बंगाल | Click Here |
गोवा | Click Here |
त्रिपुरा | Click Here |
गुजरात | Click Here |
उत्तर प्रदेश | Click Here |
हरियाणा | Click Here |
तमिल नाडु | Click Here |
हिमाचल प्रदेश | Click Here |
दिल्ली | Click Here |
झारखंड | Click Here |
कर्नाटका | Click Here |
जम्मू एंड कश्मीर | Click Here |
केरला | Click Here |
दमन एंड दिउ | Click Here |
मध्य प्रदेश | Click Here |
पुडुचेरी | Click Here |
महाराष्ट्र | Click Here |
लद्दाख | Click Here |
मणिपुर | Click Here |
लक्षदीप | Click Here |
मेघालय | Click Here |
अंडमान निकोबार | Click Here |
मिजोरम | Click Here |
चंडीगढ़ | Click Here |
नागालैंड | Click Here |
2) NVSP (National Voter’s Service Portal) Website की मदद से
इस वेबसाइट की मदद से आप एक ही जगह से किसी भी State की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर Voter list download कर सकते हैं अथवा voter list में name check कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ये Steps follow करने होंगे –
a. सबसे पहले https://www.nvsp.in/ link खोलें.
b. इसके बाद ‘Download Electoral Roll PDF’ option में click करें.
c. अब जो Page खुलेगा उसमें अपना State select करें और ‘Go’ button में click करें.
इतना करते ही आपने जो भी State select किया होगा आप उस state की official website में redirect हो जायेंगे. वहां से आप Voter list download कर सकते हैं अथवा अपना नाम check कर सकते हैं.